Uttar Pradesh: बंगाल में हो रहे हिंसा के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद का हल्ला बोल, राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग

Uttar Pradesh: विश्व हिंदू परिषद द्वारा बंगाल सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया. संगठन के जिलाध्यक्ष मंगल देव चौबे ने सैकड़ों सदस्यों के साथ बंगाल सरकार पर हमला बोला और राष्ट्रपति को सम्बोधित पत्रक भेजा. आरोप लगाया कि वक्फ कानून के विरोध की आड़ में सम्पूर्ण बंगाल को हिंसा की आग में जलाया जा रहा है, हिंदुओ को प्रताड़ित किया जा रहा है, राष्ट्र विरोधी और हिन्दू विरोधी तत्वों को निर्बाध रूप से अपने षडयंत्रो को क्रियान्वित करने की खुली छूट दी जा रही है. कहा बंगाल की स्थिति अत्यधिक चिंताजनक है और मुर्शिदाबाद से प्रारम्भ हुई यह भीषण हिंसा अब सम्पूर्ण बंगाल में फैलती हुई दिखाई दे रही है.

Advertisement

आरोप लगाया कि, ममता सरकार भारत के संघीय ढांचे को बंगाल में ध्वस्त कर अपनी सरकार और वोट बैंक को सुरक्षित रखने के लिए किसी भी सीमा तक जा सकती है, बंगाल में राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे में आ चुकी है, बांग्लादेशी व रोहिंग्या घुसपैठियों को निर्बाध रूप से आने दिया जा रहा है उनके आधार कार्ड बनाया जा रहा है, पाकिस्तान तथा बांग्लादेशी आतंकी संगठनों की सक्रियता बढ़ती जा रही है, हिंदुओं के प्रति हिंसा बढ़ती जा रही है और न्यायालय के आदेश पर ही हिंदू त्योहारों को अनुमति मिल पाती है उनको सुरक्षा देने वाले अर्ध सैनिक बलों को निशाना बनाया जाता है, कहा हिंदू का अस्तित्व खतरे में पड़ चुका है, कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से नष्ट हो चुकी है, तृणमूल के सामाजिक तत्व व जिहादी गुंडो के नियंत्रण व निर्देश पर ही प्रशासन काम करने के लिए विवश है.

विश्व हिंदू परिषद ने मांग किया कि बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लगाया जाए. बंगाल के हिंसा की जांच हो और दोषियों को अविलंब दण्डित किया जाय, बंगाल की कानून व्यवस्था का संचालन केंद्रीय सुरक्षा बलों के हाथों में दिया जाए. बांग्लादेशी व रोहिंग्या घुसपैठियों की पहचान कर उनको निष्कासित किया जाए, बंगाल व बांग्लादेश की 450 किलोमीटर की सीमा पर तार लगाने का काम और अविलंब प्रारंभ किया जाए जिसे ममता बनर्जी ने रोका हुआ था.

Advertisements