Uttar Pradesh: फायरिंग के वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी, भेजा गया जेल

जसवंत नगर: बलरई थाना क्षेत्र के नगला तौर गांव में हुए सनसनीखेज फायरिंग प्रकरण में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. एक सप्ताह पूर्व मामूली कहासुनी के बाद दबंगों द्वारा जान से मारने की नीयत से की गई फायरिंग के मामले में वांछित मुख्य अभियुक्त सचिन पाल पुत्र राजेन्द्र उर्फ बड्डे को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.

Advertisement

इस घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल व्याप्त था, जिसे इस गिरफ्तारी से कुछ हद तक कम होने की उम्मीद है घटनाक्रम के अनुसार, बलरई थाना क्षेत्र के नगला तौर गांव में करीब एक सप्ताह पहले दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर मामूली कहासुनी हो गई थी. लेकिन यह विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दबंगई दिखाते हुए दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला कर दिया. आरोप है कि अभियुक्त सचिन पाल और उसके साथियों ने पीड़ित पक्ष पर फायरिंग की, जिससे क्षेत्र में भय का वातावरण निर्मित हो गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के निर्देशानुसार, बलरई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच नामजद और दो अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस की टीमें लगातार अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए दबिश दे रही थीं.

इस संबंध में जानकारी देते हुए सीओ आयुषी सिंह ने बताया कि पुलिस की लगातार दबिश के कारण अभियुक्तों में खौफ का माहौल था। इसी क्रम में पुलिस को एक महत्वपूर्ण सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त सचिन पाल बलरई रेलवे स्टेशन के पास मौजूद है. सूचना मिलते ही निरीक्षक बलराम मिश्रा और उपनिरीक्षक भगवान सिंह ने अपनी टीम के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए रेलवे स्टेशन से सचिन पाल को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्त सचिन पाल पुत्र राजेन्द्र उर्फ बड्डे, निवासी नगला तौर का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। पुलिस का कहना है कि इस घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास जारी हैं और जल्द ही उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा.

पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 19/25 अंतर्गत धारा 115(2)/191(2)/191(3)/190/109/352 भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत पंजीकृत किया है. विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

Advertisements