Uttar Pradesh: रिटायरमेंट के बाद भी नहीं दे रहा था जीपीएफ का भुगतान: एंटी करप्शन टीम ने लिपिक को किया रंगे हाथ गिरफ्तार

Uttar Pradesh: सरकारी कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारी को रिटायर होने से पहले उसके जो भी रिटायरमेंट से संबंधित भुगतान होते हैं उन्हें रिटायरमेंट के दिन तक कर देने का शासन का आदेश होने के बावजूद विभागीय अधिकारी और कर्मचारी नगदी के उम्मीद में अपने ही साथी कर्मचारियों को परेशान करते रहते हैं और ऐसा ही मामला गाजीपुर के जिला अधिकारी कार्यालय से निकल कर आया जब गाजीपुर के जिला अधिकारी कार्यालय से प्रशासनिक अधिकारी के पद से 30 जून को रिटायर हुए प्रेमाशंकर सिंह के जीपीएफ का भुगतान नहीं हुआ तब उन्होंने अपने ही विभागीय कर्मचारियों के खिलाफ एंटी करप्शन को शिकायत किया और एंटी करप्शन की टीम में ₹20000 नगद की रिश्वत लेते हुए संबंधित बाबू अभिनव कुमार सिंह को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

Advertisement

गाजीपुर के कोतवाली में बैठे हुए अभिनव कुमार सिंह है जो जिलाधिकारी कार्यालय के सचिवालय में कई पटल देखते हैं जिसमें से एक पटल वेतन लिपिक का भी है यानी कि जिलाधिकारी कार्यालय के जो भी कर्मचारी हैं उनका वेतन और अन्य जो भी भुगतान होता है इनके पटल से होकर जाता है इस कार्यालय में 30 जून को प्रेमाशंकर सिंह जो प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं उन्हें रिटायर होना था और वह 30 मई से ही अपने सभी भुगतान के लिए लग गए थे लेकिन रिटायरमेंट के दिन तक भी उनका जीपीएफ का भुगतान नहीं हो पाया और उस भुगतान के लिए संबंधित बाबू अभिनव कुमार सिंह के द्वारा ₹50000 का डिमांड किया जा रहा था जिससे व्यथित होकर उन्होंने एंटी करप्शन टीम का सहारा लिया और एंटी करप्शन की टीम में सचिवालय में बाबू को ₹20000 रंगे हाथ देते हुए गिरफ्तार किया और फिर उसे गाजीपुर कोतवाली लेकर आई जहां पर कई कार्रवाई करने के बाद एंटी करप्शन टीम अपने साथ लेकर जाएगी पीड़ित प्रेमाशंकर ने बताया कि संबंधित वेतन लिपिक न सिर्फ उनके साथ बल्कि उनकी पत्नी जो 30 जुलाई को ही स्वतः रिटायरमेंट ली है उनके बोनस का भुगतान जो साल 21-22 का बाकी है उसे भी आज तक नहीं दिया है.

इस मामले पर अपर जिला अधिकारी भू राजस्व और आयुष चौधरी ने बताया कि जीरो टॉलरेंस की नीति चल रही है जिला प्रशासन भी इसी नीति पर काम कर रहा है जिसको लेकर औचक निरीक्षण सहित कई तरह के कार्यक्रम चलते रहते हैं और इसी के तहत एंटी करप्शन टीम के द्वारा यह कार्रवाई की गई है और आगे जो भी व्यक्ति इस तरह के कार्यों में लिप्त रहेगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements