Uttar Pradesh: खुदाई के दौरान हनुमान प्रतिमा मिलने से लोगों में खुशी की लहर, मंदिर बनाने का लोगों ने लिया संकल्प

Uttar Pradesh:  आज सुल्तानपुर में शौचालय गढ्ढा खुदाई के दौरान हनुमान जी की प्रतिमा निकलने से मचा हड़कंप, खुदाई के दौरान प्रतिमा मिलने से लोगों में काना फुंसी शुरू,वही दूसरी तरफ लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी, सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने मूर्ति की साफ सफाई की. प्रतिमा निकालने के बाद दर्शन के करने के लिए लोगों का लगा तांता, अब वही परिजन और ग्राम प्रधान ने वहां पर मंदिर बनाने का लिया संकल्प.

Advertisement

दरअसल पूरा मामला है कूरेभार थानाक्षेत्र फूलपुर गांव का जहां गांव के रहने वाले सुरेश पांडेय के घर के सामने शौचालय बनाने के लिए गड्ढे की खुदाई का कार्य चल रहा था,कि तभी कार्य कर रहे मजदूरो को मिली हनुमान प्रतिमा के बारे में जानकारी देने के लिए जमीन मालिक को बुलाया और मौके पर मिली प्रतिमा को दिखाया, वही इसकी सूचना पुलिस को भी दी,मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने प्रतिमा को साफ सफाई कर बाहर निकालने का कार्य प्रारंभ कराया.

वही ग्रामीणों की माने तो आज हनुमान जनमोत्सव है। आज के दिन हनुमान जी की प्रतिमा मिलना बड़ी खुशी की बात है, अब केवल यहां बजरंगबली का मंदिर ही बनना चाहिए,जहां जमीन मालिक परिजन और ग्रामीणों की मंशा है कि, अब मंदिर बनना यहां बहुत जरूरी है जिसके लिए सभी ने संकल्प लिया, जहां इस बात से सभी काफी खुश नजर आ रहे है.

Advertisements