Uttar Pradesh: बिल्ली ने खाया कबूतर तो युवक ने फिर…

Uttar Pradesh: बरेली के कैंट क्षेत्र में एक अजीब मामला सामने आया है एक युवक के खिलाफ बिल्ली को कुचलकर मारने की रिपोर्ट दर्ज कराई है ,आरोप है कि बिल्ली ने एक कबूतर खा लिया जिसके बाद आरोपी ने बिल्ली को कुचलकर मार डाला पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है.

Advertisement

बरेली के कैंट थाना क्षेत्र में एक युवक ने बिल्ली को कुचलकर मार डाला पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी की संस्था पीपल फॉर एनिमल संगठन से जुड़े धीरज पाठक ने कैंट थाने में आरोपी युवक के खिलाफ पशु क्रूरता की रिपोर्ट दर्ज कराई है.

धीरज ने पुलिस को बताया कि, बुधवार को चौबारी निवासी भूरा ने एक जंगली बिल्ली को बोरी में बंद कर ईट से कुचल दिया इससे बिल्ली की मौत हो गई और भूरा ने उसे बच्चों से तालाब में फेंक दिया बताया जा रहा है कि बिल्ली ने भरा का एक कबूतर खा लिया था जिससे नाराज होकर उसने इस घटना को अंजाम दिया.

पूरे मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisements