उत्तर प्रदेश: खेरीघाट थाना क्षेत्र के तिगड़ा गांव में जर्जर मकान को तोड़ते समय अचानक छत ढह गई. छत के मलबे में दबकर श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गया, परिजन तुरंत घायल श्रमिक को इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां पर इलाज के दौरान श्रमिक की मौत हो गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
तिगड़ा गांव निवासी रामप्रसाद (27) गांव के ही कैलाश वर्मा के पुराने जर्जर मकान को तोड़ने का काम करने गया था. उसके साथ तीन अन्य मजदूर भी काम कर रहे थे. काम के दौरान, जैसे ही मकान की दीवारें तोड़ी जा रही थीं, अचानक कमजोर छत भरभराकर ढह गई. बाकी मजदूर तो किसी तरह भागकर बच गए, लेकिन रामप्रसाद छत के मलबे के नीचे दब गए. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
ग्रामीणों ने दौड़कर मलबा हटाया और रामप्रसाद को लहूलुहान हालत में बाहर निकाला. तत्काल उन्हें जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. गांव में हादसे की खबर फैलते ही मातम छा गया. रामप्रसाद के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पड़ोसी बताते हैं कि रामप्रसाद मेहनती और सीधे-सादे थे, मेहनत मजदूरी करते थे. खैरीघाट पुलिस ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है, परिस्थितियों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.