Uttar Pradesh: अमेठी में दिल दहला वाली घटना सामने आई जहां बारात जा रहा दूल्हा अचानक गाड़ी से कूदकर फरार हो गया, काफी देर तक परिजन उसकी तलाश करते रहे लेकिन दूल्हा परिजनों को फोन पर गुमराह करता रहा, कुछ देर बाद परिजनों को जानकारी मिली कि दूल्हे ने ट्रेन के आगे खड़े होकर कर आत्महत्या कर ली, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है, बारात रायबरेली से मऊ जिले के घोसी जा रही थी, फिलहाल आत्महत्या की वजह क्या रही ये सामने नही आ पाया है.
दरअसल यह पूरा मामला गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के बनी रेलवे स्टेशन के पास का है, बीती शाम रायबरेली जिले के सलोन थाना क्षेत्र स्थित सूची चुराहे से रवि कुमार पुत्र राम किशोर यादव उम्र 30 वर्ष की बारात मऊ जिले के घोसी जा रही थी. बारात बीती शाम गौरीगंज कस्बे के सैठा चौराहे के पास पहुँची ही थी को दूल्हा गाड़ी से उतरकर फरार हो गया. काफी देर तक परिजन उसे फोन करते रहे लेकिन दूल्हा उन्हें अलग अलग जगह बताकर गुमराह करता रहा. इसी बीच प्रतापगढ़ से लखनऊ की तरफ जा रही ट्रेन पर सवार होकर दूल्हा बनी रेलवे स्टेशन के पास पहुँचा और उतर गया. कुछ देर बाद प्रतापगढ़ से लखनऊ की तरफ जा रही मालगाड़ी के सामने खड़ा हो गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
लोको पायलट ने घटना कि जानकारी स्टेशन मास्टर को दी जिसके बाद पॉइंट मैन चंदन कुमार द्वारा गौरीगंज रेलवे स्टेशन को दी गई जिसके बाद स्टेशन मास्टर संजय ने मेमो देते हुए गौरीगंज कोतवाली को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही गौरीगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की शुरू कर दी. घटना किलोमीटर नंबर 957/18-957/20 के बीच हुई.दूल्हे की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है, आत्महत्या की वजह क्या रही यह अभी सामने नहीं आया है.
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.रवि की शादी मऊ जिले के घोसी थाना क्षेत्र के नवापुर गांव के रहने वाले आनंद यादव पुत्र स्व विक्रम यादव की बहन से होने वाली थी.