Uttar Pradesh: टुल्लू पंप से पानी भरते समय लगा करंट, पत्नी की मौत…, बचाने में पति गंभीर रूप से झुलसा

श्रावस्ती में टुल्लू पंप से पानी भरते समय करंट लगने से पत्नी की मौत हो गई। उसे बचाने में पति गंभीर रूप से झुलस गया। पड़ोसियों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया.

यूपी के श्रावस्ती में करंट लगने से महिला की मौत हो गई। जबकि, पत्नी को बचाने में पति गंभीर रूप से झुलस गया। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया। मां की मौत से बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है.

घटना मल्हीपुर थाना क्षेत्र के कथरा माफी गांव की है। गांव निवासी किरन देवी (22) घर के पीछे लगे टुल्लू पंप से पानी लेने गई थी। किरन ने जैसे ही पंप को हाथ लगाया, उसमें करंट उतरने के कारण वह करंट की चपेट में आ गई। उन्हें बचाने पहुंचे पति कुरकुट आर्य (27) भी करंट की चपेट में आ गए। दोनों को करंट लगता देख बच्चे चीख उठे। शोर सुनकर पड़ोसी भागकर पहुंचे.

लोगों ने तार को बोर्ड से अलग करके दंपती को सीएचसी मल्हीपुर पहुंचाया। सीएचसी में चिकित्सकों ने जांच के बाद किरन को मृत घोषित कर दिया। जबकि, कुरकुट का इलाज चल रहा है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस को सूचना दिए बगैर परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया.

Advertisements
Advertisement