Uttar Pradesh: चांदपुर में कोर्ट मैरिज के 3 साल बाद पत्नी की हत्या, डेढ़ साल बाद आरोपी ने खुद किया खुलासा, शव के अवशेष बरामद

 

बिजनौर: चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव बास्टा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के निवासी कामिल ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव को जमीन में दबा दिया था. आरोपी को हिरासत में लेकर जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो उसने यह चौंकाने वाला खुलासा किया। कामिल ने बताया कि उसने लगभग डेढ़ साल पहले अपनी पत्नी आशिफा की हत्या कर शव को जमीन में दफना दिया था.

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर गांव बास्टा के पास तालाब किनारे खुदाई शुरू करवाई। भारी फोर्स और फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में घंटों खुदाई हुई, लेकिन शव बरामद नहीं हुआ। बाद में जंगल में एक ग्राम समाज की जमीन से शनिवार को लगभग 2 बजे कुछ अवशेष बरामद हुए, जिनकी फॉरेंसिक पुष्टि अभी बाकी है.

करीब 5 साल पहले कामिल ने गांव सबदलपुर रेहरा की आशिफा से कोर्ट मैरिज की थी, शादी के बाद आशिफा का अपने मायके वालों से संपर्क बना रहता था, लेकिन पिछले एक साल से उसकी मां आसमा का अपनी बेटी से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा था। जब वह बेटी के ससुराल जाती, तो उसे यह कहकर टाल दिया जाता कि आशिफा रिश्तेदारी में गई है।
परिजनों ने अन्य नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

Advertisements
Advertisement