Uttar Pradesh: बदायूं के सहसवान वन विभाग रेंज में एक गाड़ी के अंदर सिर और पैर कटा हुआ सियार पाया गया, जिसे लेकर हंगामा मच गया.
बताया जा रहा कि पशु प्रेमी संजीव कुमार को निजी सूत्रों से जानकारी हुई कि बन विभाग कर्मचारी द्वारा वन्य जीवों की तांत्रिक को सप्लाई की जा रही है और आज भी वन विभाग कर्मचारी की गाड़ी में वन्य जीव एक बोरी में पैक रखा है. जिसकी सप्लाई प्रातः काल में ही होनी है, पशु प्रेमी अपनी टीम को लेकर वन कर्मचारी की चौकशी में लग गई सही अवसर भांप कर डायल 112 पुलिस को काल कर मौके पर बुलाया, पुलिस की मौजूदगी में वन विभाग कर्मचारी की गाड़ी की तलाशी की गई जिसमें एक बोरी में सिर और पैर कटा एक सियार प्रजाति का वन्यजीव बरामद किया गया. वन्यजीव बरामद करने के बाद पशु प्रेमी की टीम ने थाना में तहरीर दी है.
आरोप है कि वन दारोगा विजय कुमार ने तांत्रिकों को यह सियार सप्लाई किया था. पशु प्रेमियों ने इस मामले को लेकर विरोध जताया और वन दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
यह वन दारोगा पहले भी विवादों में रह चुका है. मामले की जांच की जा रही है और वन विभाग पर दबाव बढ़ रहा है.