उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के इज़्ज़तनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे रोड नंबर 1, डिप्टी कंस्ट्रक्शन ऑफिस के पीछे आज सुबह भेड़ियों के देखे जाने से स्थानीय निवासियों और राहगीरों में भारी दहशत का माहौल बन गया है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह जंगली जानवर सुबह के समय इलाके में घूमते हुए देखे गए, जिससे स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई. राहगीर जहां-तहां जान बचाकर भागते नजर आए और वन विभाग और प्रशासन बेखबर, लेकिन समाचार लिखे जाने तक किसी भी भेड़िये को पकड़ा नहीं जा सका था। क्षेत्रीय निवासी आशंकित हैं कि यदि समय रहते उचित कार्रवाई नहीं की गई तो यह जंगली जानवर जानमाल का नुकसान कर सकते हैं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
सुरक्षा के मद्देनज़र प्रशासन को अलर्ट रहने की ज़रूरत
यह इलाका रेलवे कार्यालयों, रिहायशी कॉलोनियों और दैनिक आवागमन वाले मार्गों से जुड़ा है, जिससे किसी भी संभावित हमले की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। विशेषज्ञों का मानना है कि आसपास के जंगलों या खेतों से भटककर ये भेड़िये शहरी क्षेत्र में पहुंच सकते हैं.
पार्षद कामिल हुसैन ने क्षेत्रवासियो से कि अपील
भीम नगर, रामनगर, परतापुर चौधरी, रहपुरा चौधरी के अलावा पूरे क्षेत्र वासियो से सतर्क रहने कि अपील कि है. प्रशासन और वन विभाग को चाहिए कि तत्काल क्षेत्र में गश्त बढ़ाए, सीसीटीवी कैमरों की मदद से निगरानी की जाए और लोगों को सुरक्षित रहने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए जाएं. साथ ही, भेड़ियों को पकड़ने के लिए विशेषज्ञ टीम की तैनाती भी जरूरी है.
स्थानीय निवासियों की अपील
स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द इन जानवरों को पकड़ा जाए और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जाए, जिससे लोग भयमुक्त होकर अपने दैनिक कार्यों को कर सकें.