Uttar Pradesh: पूरबगौरा गांव में महिला की निर्मम हत्या, पति समेत तीन संदिग्ध हिरासत में…

अमेठी: जामों के पूरबगौरा गांव में इलायची देवी की हत्या करने वाले अब तक पुलिस की पकड़ से दूर हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि हत्या करने के पहले उन्हें खूब यातनाएं दी गईं.

मौत का कारण एंटीमार्टम इंजरी और इमेज शॉक बताया गया है. पुलिस को महिला के पति दद्दू, भतीजे व एक अन्य व्यक्ति पर संदेह है, जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. हत्या की वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही थीं.

इलायची देवी बृहस्पतिवार शाम बाजार के लिए निकली थीं. शुक्रवार सुबह उपस्वास्थ्य केंद्र के पीछे मैदान में उनका शव मिला था. महिला के गले और हाथ में धारदार हथियार से कटे के निशान मिले थे. डॉक्टरों के पैनल ने शुक्रवार रात पोस्टमार्टम के बाद डीएनए, वैजाइनल, लिप, निपल स्वाब सहित कई नमूने विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजे हैं.

पुलिस के मुताबिक पति के बयान शुरुआत से ही विरोधाभासी हैं, पूछताछ में उसने पहले महिला को अमेठी, फिर अहमदाबाद और बाद में कोलकाता से 12 हजार रुपये में खरीदने की बात कही है. मामले में पति के अलावा दो अन्य संदिग्धों से पुलिस पूछताछ कर रही है. मृतका की 12 वर्षीय बेटी ने पुलिस को बताया कि बृहस्पतिवार शाम करीब पांच बजे उसकी मां सामान लेने की बात कहकर निकली थीं। रात होने पर पिता और चाचा उन्हें खोजने निकले, लेकिन पता नहीं चला था.

शुक्रवार सुबह उनका शव उपस्वास्थ्य केंद्र के पीछे खेत में मिला था. ग्रामीणों ने बताया कि घटनास्थल से खून के निशान, ब्लेड का रैपर और अन्य सामग्री बरामद हुई. ग्रामीणों का कहना है कि मौके पर पहले से मौजूद पुलिस ने किसी को नजदीक से फोटो या वीडियो लेने नहीं दिया और शव पर कपड़ा डाल दिया गया था। साथ ही मृतका की चांदी की चेन, झाला और नथ गायब किए जाने की बात भी सामने आई है।
ग्रामीणों के अनुसार घटना से एक दिन पहले मृतका और उसके पति के बीच कहासुनी हुई थी. यह पहलू भी पुलिस की जांच का हिस्सा है.

Advertisements