Uttar Pradesh: श्रावस्ती जिले के शिवगढ़ कलां गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, सूचना पर पहुंची मल्हीपुर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मृतका की मां ने ससुरालीजनों पर दहेज के लिए बेटी की गला दबा कर हत्या करने का आरोप लगाया है. इस पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के चार लोगों पर दहेज हत्या के आरोप में केस दर्ज किया और शुक्रवार को पति व ससुर को गिरफ्तार कर लिया. वहीं मामले में आरोपी सास व जेठानी अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर हैं.
सिरसिया क्षेत्र के ग्राम जूड़े पुरवा निवासी जिलेदार ने अपनी पुत्री संजना वर्मा (23) का विवाह चार वर्ष पूर्व मल्हीपुर क्षेत्र के ग्राम शिवगढ़ कला निवासी संदीप कुमार से किया था। एक वर्ष पूर्व संजना का गौना हुआ था। संजना की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ससुरालीजनों ने मायके वालों को इसकी सूचना दी. सूचना पर पहुंची मल्हीपुर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया.
मृतका की मां रेखा देवी की तहरीर पर पुलिस ने ससुर मंगल वर्मा, पति संदीप कुमार, सास व जेठानी के विरुद्ध दहेज हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष मल्हीपुर आशीष कुमार ने बताया कि पति संदीप व ससुर मंगल प्रसाद को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की गई. वहीं मामले में आरोपी सास व जेठानी अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर हैं.