Uttar Pradesh: संतान न होने पर महिला से तांत्रिक के कहने पर कराया गैंगरेप, पति समेत पांच पर मुकदमा दर्ज

Uttar Pradesh: बरेली एक महिला ने अपने पति और ससुराल पक्ष के अन्य लोगों पर प्रताड़ना और तांत्रिक के कहने पर सामूहिक दुष्कर्म करवाने का गंभीर आरोप लगाया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement1

पीड़िता महिला के मुताबिक उसकी शादी 8 जून 2023 को प्रदीप निवासी ग्राम खमरिया आजमपुर, थाना मीरगंज से हुई थी. कुछ समय तक सबकुछ सामान्य रहा, लेकिन जब विवाह के बाद महिला को संतान नहीं हुई तो ससुराल पक्ष का व्यवहार बदलने लगा. महिला के अनुसार, उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा. पति द्वारा अप्राकृतिक संबंध बनाए जाने का भी आरोप लगाया गया है. एफआईआर के अनुसार, 12 अप्रैल 2025 को पीड़िता के पति ने उसे असदनगर निवासी एक तांत्रिक गिरधारी के पास ले गया. तांत्रिक ने पति को यह कहकर बहकाया कि यदि पत्नी किसी और से संबंध बनाए तो संतान हो सकती है. इसके बाद पति तांत्रिक के कहने पर महिला को तांत्रिक के ठिकाने पर फिर से ले गया, जहाँ पहले से ही महिला के ममेरे देवर रोहित निवासी सल्था पल्था और चचेरे देवर शिवम निवासी खमरिया आजमपुर मौजूद थे.

पीड़िता का आरोप है कि तांत्रिक ने उसे पीने को कुछ दिया जिससे वह बेहोश होने लगी। इसके बाद तांत्रिक ने रोहित और शिवम को संबंध बनाने को कहा और दोनों ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। यह सिलसिला दो-तीन बार तक चला।जब पीड़िता ने इस बारे में अपनी सास सावित्री और ननद शिवा को बताया तो उन्होंने उल्टे जवाब दिया कि मायके से पांच लाख रुपये लेकर आओ, तभी सब ठीक होगा. पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.

एसओ प्रयागराज सिंह का कहना है कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपों की जांच की जा रही है. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement