Uttar Pradesh: बरेली जंक्शन समझकर महिला कैंट स्टेशन पर उतरी, बच्ची छूट गई ट्रेन में, जानें मामला

Uttar Pradesh: बरेली गोरखपुर से बरेली आ रही एक महिला बरेली जंक्शन स्टेशन की जगह गलती से कैंट स्टेशन पर उतर गई उसकी पांच महीने की बच्ची ट्रेन में ही छूट गई, बरेली जंक्शन जीआरपी ने सूचना पर ट्रेन को बरेली जंक्शन पर रुकवा कर बच्ची को उतारा और मां को सुपुर्द कर दिया,बच्ची को पाकर मां का चेहरा खुशी से खिल उठा.

Advertisement

कुशीनगर के थाना बिशनपुर के गांव शाहपुर खलापट्टी निवासी सबीना खातून अपनी 5 महीने की बच्ची खतीजा के साथ जननायक एक्सप्रेस से गोरखपुर से बरेली जंक्शन आ रही थी, ट्रेन जब बरेली कैंट स्टेशन पर पहुंची तो सबीना बरेली जंक्शन समझकर ट्रेन से उतर गई और बच्ची ट्रेन में ही छूट गई उसने बच्ची को उतारने का प्रयास किया लेकिन तब तक ट्रेन चल दी जब जीआरपी को बच्ची के ट्रेन में छूटने की सूचना मिली तो बरेली जंक्शन पर ट्रेन को रोककर बच्ची को उतारा और उसकी मां के सुपुर्द कर दिया.

जीआरपी प्रभारी निरीक्षक परवेज अली खान ने बताया कि बच्ची को पाने के बाद उसके परिजन खुशी-खुशी धन्यवाद बोलते हुए रवाना हो गए.

Advertisements