Uttar Pradesh: सड़क हादसे में घायल महिला की इलाज के दौरान हुई मौत, घर में मचा कोहराम

Uttar Pradesh: बरेली छह दिन पहले सड़क हादसे में घायल बुजुर्ग महिला की बीती रात निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया महिला की मौत के बाद उसके परिजन का रो रोकर बुरा हाल है.

Advertisement

जनपद शाहजहांपुर के पुवाया क्षेत्र के गांव सकुनिया निवासी रामेश्वर दयाल के बेटे सुमित सिंह ने बताया कि वह छब्बीस अप्रैल को अपनी मां मीरा देवी के साथ रिश्तेदारी में जा रहे थे, जैसे ही उनकी बाइक एक गांव के पास पहुंची तभी तेज गति से आ रही सामने से दूसरी बाइक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. इस दौरान उनकी मां बाइक से गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई.

आनन फानन में उनकी मां को उपचार के लिए शाहजहांपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हें बरेली के निजी अस्पताल में रेफर कर दिया. जहां बीती रात उनकी मौत हो गई. जब मौत की खबर उनके परिवार को चली तो घर में कोहराम मच गया. मृतका अपने पीछे चार बेटों को रोता बिलखता छोड़ गई.

Advertisements