Uttar Pradesh: बरेली शनिवार को शहर में एक सनसनी वारदात में कुछ अज्ञात लोगों ने एक महिला का अपहरण कर लिया और चलती कार में उसे गोली मार दी.
इसके बाद उसे गांधी उद्यान के पास सड़क पर फेंक कर आरोपी फरार हो गए, पीड़िता की पहचान वीर सावरकर नगर निवासी 45 वर्षीय सोनू के रूप में हुई है जो तलाकशुदा है घटना उसे समय हुई जब वह खुर्रम गोटिया से तीन सौ बेड हॉस्पिटल के पास किसी काम से गई हुई थी. स्थानीय लोगों के अनुसार काले रंग की कार में सवार लोगों ने जबरन महिला को कार में बैठाया और कुछ ही दूरी पर गोली मार दी लोगों ने घायल महिला को सड़क किनारे पड़ा देख पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने महिला को तत्काल जिला अस्पताल भर्ती कराया जहां उसका उपचार चल रहा है.
जिला अस्पताल पहुंचे एसपी सिटी और सीईओ फर्स्ट
घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी मानुष पारीक और सीओ फर्स्ट पंकज श्रीवास्तव जिला अस्पताल पहुंचे और महिला का हाल जाना एसपी सिटी ने बताया कि महिला खतरे से बाहर है लेकिन फिलहाल बयान देने की स्थिति में नहीं है पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात की.