उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक महिला के साथ कई बार बलात्कार का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं आरोपी ने पीड़िता का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर लगातार वारदात को अंजाम दे रहा था. इस मामले में पीड़िता की तहरीर के आधार पर ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दीक्षा भंवरे ने बताया कि आरोपी का नाम सुखदेव है. उसको गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उसके खिलाफ दर्ज एफआईआर के अनुसार, आरोपी उसी इलाके में रहने वाली एक महिला (35) के घर में तब घुस जाता, जब उसका पति काम से बाहर चला जाता था. वो पीड़िता से बलात्कार करता था. उसके विरोध करने पर अवैध हथियार से उसे जान से मारने की धमकी भी देता था.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता लोक-लाज के डर से चुप रही. इसका फायदा उठाकर आरोपी उसे लगातार अपनी हवस का शिकार बनाता रहा. इस दौरान उसे उसके अश्लील वीडियो भी बना लिए थे. उसे वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी देता था. एक दिन उसने वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. इसके बाद पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दी. उसके आधार पर आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.
बताते चलें कि जनवरी में शाहजहांपुर जिले में एक 16 वर्षीय लड़की के साथ उसके पड़ोसी ने बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया था. पीड़िता अपने चाचा को खाना देने गई थी, जो उसके ही गांव में रहते हैं. उस समय आरोपी उसे जबरन घर ले गया. उसे अपनी हवस का शिकार बनाया. तत्कालीन सर्किल ऑफिसर निष्ठा उपाध्याय ने बताया था कि यह घटना जिले के पुवाया पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
उससे पहले नवंबर में शाहजहांपुर में ही एक प्राइवेट स्कूल की कक्षा 8 की छात्रा के साथ बलात्कार की घटना सामने आई थी. इस वारदात को 20 वर्षीय वैन ड्राइवर ने अंजाम दिया था, जो छात्रा को स्कूल लाने और ले जाने का काम करता था. पीड़िता के परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया था. छात्रा शाहजहांपुर के कांट पुलिस स्टेशन क्षेत्र स्थित एक स्कूल में पढ़ती थी. वैन ड्राइवर उसे उसके घर से ले गया.
वो उसे स्कूल छोड़ने की बजाए, अपने घर लेते गया. वहां ले जाकर उसे अपनी हवस का शिकार बनाया. इसके बाद उसने पीड़िता को धमकी भी दी कि यदि उसने इस घटना के बारे में किसी को बताया तो वो उसे जान से मार देगा. जब छात्रा घर लौटी, तो उसने परिवार के सदस्यों को घटना के बारे में बताया. पीड़िता के परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे. पीड़िता के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.