Uttar Pradesh: महिला की स्थिति नाजुक: पेट में पल रहे शिशु की मौत

Uttar Pradesh:  सुल्तानपुर जिले के मेडिकल कॉलेज के महिला अस्पताल में एक चिंताजनक मामला सामने आया है. थाना कूरेभार क्षेत्र के भवानीपुर चंदौली निवासी शिवकुमारी को तीन दिन पहले भर्ती कराया गया था.

वह 7 माह की गर्भवती थीं. डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया गुरुवार को बताया कि उनके पेट में भ्रूण की मृत्यु हो चुकी है. परिवार का आरोप है कि, एक दिन से पेट में मृत भ्रूण होने के बावजूद उचित इलाज नहीं मिल रहा है. डॉक्टर दिन में मात्र एक-दो बार आकर दवा देकर चले जाते हैं. शिवकुमारी के भाई लाल बहादुर ने बताया कि बुधवार को बच्चा जीवित था. खून चढ़ाने के बाद भ्रूण की मृत्यु हो गई.

उन्होंने कहा कि डॉक्टर मरीज की स्थिति पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. शिवकुमारी और उनके पति ईंट भट्ठे पर मजदूरी करके गुजारा करते हैं. परिवार को आशंका है कि देरी से इलाज के कारण महिला के शरीर में जहर फैल सकता है. चिकित्सा विभाग की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. परिजनों ने तत्काल उचित इलाज की मांग की है.

Advertisements
Advertisement