Vayam Bharat

संभल में महिला की दबंगई, बिजली काटने खंभे पर चढ़े लाइनमैन को धमकाने खुद ही सीढ़ी लगाकर चढ़ गई- Video

उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जिसे देखकर आप भी दंग हो जाएंगे. दरअसल यहां एक घर का बिजली का बिल बकाया था, जिसे कई महीनों से जमा नहीं किया जा रहा था. वहीं, बिजली बिल जमा नहीं करने पर जब लाइनमैन कनेक्शन काटने के लिए खंभे पर चढ़ा तो घर की एक महिला उससे भिड़ गई और खुद भी सीढ़ी लगाकर खंभे पर डंडा लेकर चढ़ गई.

Advertisement

इस दौरान उसने लाइनमैन को जमकर हड़काया. वहीं, जब लाइनमैन ने बिजली नहीं काटने का आश्वासन दिया, तब महिला नीचे उतरी और लाइनमैन को भी खंभे से नीचे उतरने दिया. इस पूरे वाकये का वीडियो भी सामने आया है.

जिसमें देखा जा सकता है कि बिजली का कनेक्शन काटने के लिए लाइनमैन खंभे पर चढ़ा हुआ है. जबकि उसे नीचे उतारने के लिए महिला भी सीढ़ी लगाकर खंभे पर चढ़ गई. साथ ही लाइनमैन को पीटने की धमकी भी देने लगी. इस दौरान महिला के हाथ में डंडा भी था. महिला के हाथ में डंडा देखने से लाइनमैन भी डर गया था.

इसके बाद उसने बिजली कनेक्शन नहीं काटने का आश्वासन दिया. तब जाकर  महिला नीचे उतरी और सीढ़ी हटाई. जिसके बाद लाइनमैन भी खंभे से नीचे उतर पाया. जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला संभल जिले के चंदौसी के भेंतरी गांव का बताया जा रहा है. हालांकि, पूरे मामले में लाइनमैन ने शिकायत दर्ज कराई या नहीं? क्या पुलिस ने मामले में FIR दर्ज की या नहीं? इसको लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.

Advertisements