Uttar Pradesh: प्रशासनिक कार्रवाई के खिलाफ महिलाओं का घंटाघर पर प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट तक निकाला पैदल मार्च

सहारनपुर में कपड़े की फड़ लगाने वाली महिलाओं ने आज घंटाघर पर प्रदर्शन किया. महिलाएं प्रशासन की कार्रवाई से नाराज होकर जाम लगाने की कोशिश कर रही थीं. इस दौरान पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें हटाया. प्रदर्शनकारी महिलाओं ने पुलिसकर्मियों पर अभद्रता का आरोप लगाया. इसके बाद महिलाएं पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचीं और सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा.

महिलाओं ने अपनी रोजी-रोटी बचाने और प्रशासन से उचित व्यवस्था की मांग की. पुलिस ने हालात को काबू में रखते हुए आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं को संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा.

 

Advertisements