Uttar Pradesh: हरदोई में सरे बाजार युवक की डंडे से पीट-पीटकर हत्या, मौत के बात भी पीटता रहा आरोपी

Uttar Pradesh: हरदोई जिले में हरियावां की मुख्य बाजार में एक शराबी ने युवक की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी, आरोपी प्रखर मिश्रा और जितेंद्र दोनों नशे में थे, दोनों ने शराब पी और फिर किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद प्रखर ने जितेंद्र पर डंडे से हमला कर दिया, जितेंद्र ने बचने की कोशिश की, पर प्रखर उसे गिराकर डंडे से पीटता रहा, मौके पर काफी लोग मौजूद थे पर किसी ने बीच-बचाव नहीं किया.

Advertisement

जितेंद्र की मौत के बाद भी आरोपी उसे डंडे से पीटता रहा, फिर भीड़ को धमकाकर फरार हो गया। बताया गया कि, मृतक जितेंद्र श्रीवास्तव पुत्र रामशरण श्रीवास्तव हरियावां गांव में हेयर कटिंग की दुकान चलाता था, वह शराब का लती था. घटना से पहले उसने पुरानी टीवी बेचकर शराब पी थी. डेढ़ महीने पूर्व नशे में पत्नी से मारपीट करने के बाद उसकी पत्नी दो बच्चों के साथ मायके चली गई थी.

आरोपी प्रखर मिश्रा पुत्र नीरज मिश्रा भी शराब का आदी है, वह अक्सर लोगों से झगड़ा और मारपीट करता रहता है, कुछ दिन पहले उसने अपने पिता को धक्का देकर घायल कर दिया था. जिनका लखनऊ के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है, सूचना पर थानाध्यक्ष बालेंद्र मिश्रा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों से पूछताछ की, फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई करके शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

सीओ संतोष सिंह ने बताया कि, मृतक के भाई कमल किशोर की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके आरोपी को गिरफ्तारी कर लिया गया है, अन्य वैधानिक कार्रवाई जा रही है.

Advertisements