बिजनौर: चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव स्याऊ में एक युवक की बेरहमी से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है, अवैध संबंधों के शक में युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान हर्ष वर्मा उर्फ छोटू के रूप में हुई है, आरोपियों ने तेजधार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी और शव को घर के भूसे वाले कमरे में छुपाने की कोशिश की. हालांकि, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
घटना के बाद आरोपी फरार
हत्या के इस मामले में पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर रिटायर्ड होमगार्ड लेखराज और उसके बेटे को आरोपी माना है. वारदात के बाद दोनों घर से फरार हो गए हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.
इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
मृतक के भाई शुभम वर्मा ने बताया, “हमारे भाई की बेरहमी से हत्या कर दी गई, हम चाहते हैं कि, दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले.”
एसपी ग्रामीण राम अर्ज आर्य ने कहा, “पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है, प्रथम दृष्टया मामला अवैध संबंधों के शक से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है, जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा.”