Uttar Pradesh: तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आकर युवक की मौत, ट्रैक्टर चालक घायल, परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर टेकारी गांव में एक तेज रफ्तार में जा रहा थ्रेसर मशीन साथ लेकर जा रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर रोड से गुलाटी खाते हुए खेत में पलट गया, जिसकी चपेट में आए एक करीब 17 वर्षीय युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल बताया जाता है, जिसे आनन-फानन में ग्रामीणों ने उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरदो में भर्ती कराया है जहां उसकी हालत नाजुक बताई जाती है.

Advertisement

घटनाक्रम के मुताबिक खागा कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर टेकारी गांव निवासी मौजीलाल का 17 वर्षीय पुत्र श्याम करण उर्फ पोक्की अपने खेतों की ओर जा रहा था तभी थ्रेसर बाँध कर जा रहा है एक तेज रफ़्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर रोड से गुलाटी खाते हुए खेत में पलट गया। इस घटना के दौरान चपेट में श्याम करण की जहां मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। वही ट्रैक्टर चालक मिथुन पुत्र गंगा गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरदो में भर्ती कराया गया है, बताते हैं कि ट्रैक्टर आशीष साहू निवासी फतेहपुर टेकारी के नाम पर दर्ज है.

खागा कोतवाली प्रभारी हेमंत मिश्रा ने बताया कि मार्ग दुर्घटना का शिकार हुए युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वही घायल ट्रैक्टर चालक को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है, उन्होंने बताया कि लिखा-पढ़ी की जा रही है, घटना करने वाले ट्रैक्टर को हिरासत में ले लिया गया है.

Advertisements