चंदौली: सदर कोतवाली क्षेत्र के झांसी गांव के पास नेशनल हाईवे पर गुरुवार रात एक दर्दनाक हादसे में युवक की जान चली गई. सोनभद्र के घोरावल थाना क्षेत्र के कोरठ गांव निवासी शिवम पाल (40 वर्ष) को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, शिवम की कार झांसी के पास नेशनल हाईवे पर खराब हो गई थी। वह हाईवे पार कर मिस्त्री बुलाने जा रहा था, तभी तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी और वाहन चालक मौके से फरार हो गया.
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.
सदर कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में युवक की मौत हुई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है.
तेज रफ्तार और सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी का परिणाम है. प्रशासन और नागरिकों को ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सतर्क रहना होगा.