अमेठी जिले के जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के बड़ा गांव रेलवे क्रॉसिंग के पास मंगलवार को ट्रेन की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान हेमराज (40 वर्ष) पुत्र शिवराम निवासी दिछौली थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक के रूप में हुई है.
Advertisement
जानकारी के मुताबिक हेमराज किसी कार्य से बाहर निकले थे और रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे. तभी अचानक ट्रैक पर आ रही ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
एसएचओ धीरेन्द्र यादव ने बताया कि मृतक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वह काफी समय से दवा ले रहा था. घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है.
Advertisements