Uttar Pradesh: अमेठी में नल से पानी भरने के विवाद में युवक की मौत, खबर में जानिए पूरा मामला

Uttar Pradesh: अमेठी जिले के रामगंज थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में बुधवार को नल से पानी भरने के मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया. गांव के अर्जुन बहेलिया (25) की कुछ लोगों द्वारा लाठी-डंडों से की गई पिटाई में मौत हो गई, जबकि उनके पिता फूलचंद बहेलिया, भाई जितेंद्र और एक वर्षीय पुत्र देवा गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों का सुल्तानपुर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

परिजनों के अनुसार, गांव के ही जंगबहादुर, अभिषेक, विजय और पुत्तीलाल से पानी भरने को लेकर कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई. चारों आरोपियों ने पहले अर्जुन की बेरहमी से पिटाई की और बाद में बचाव के लिए पहुंचे जितेंद्र, फूलचंद और मासूम देवा पर भी हमला कर दिया। घटना के बाद हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए.

स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को पीएचसी रामगंज ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल सुल्तानपुर रेफर किया गया. इलाज के दौरान डॉक्टरों ने अर्जुन को मृत घोषित कर दिया. इस घटना से पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है.

पुलिस की कार्रवाई: रामगंज थाना प्रभारी कृष्ण मोहन सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की तलाश में कई संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisements
Advertisement