Uttar Pradesh: अमेठी में एक युवक बैंक से रुपये निकालने के बाद लापता हो गया. पीपरपुर थाना क्षेत्र के घरभरवा नेवढ़िया निवासी जीतलाल पाल 19 मई को बहन की शादी के लिए बाइक खरीदने निकला था. जीतलाल ने सोमवार दोपहर में अपने छोटे भाई लवकुश को फोन कर बताया कि उसने संग्रामपुर थाना क्षेत्र के टीकरमाफी स्थित भारतीय स्टेट बैंक से 70 हजार रुपये निकाले हैं. घर से लिए 20 हजार रुपये मिलाकर कुल 90 हजार रुपये लेकर वह दोस्त के साथ अमेठी जा रहा था.
देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की. जीतलाल की बाइक टीकरमाफी पुलिस चौकी से बरामद हुई. पिता दयाराम पाल ने बेटे के अपहरण की शिकायत संग्रामपुर थाना में की. संग्रामपुर प्रभारी निरीक्षक ने दो दिन तक टालमटोल की और फिर पीपरपुर थाना क्षेत्र का निवासी बताकर केस दर्ज करने से मना कर दिया.
अंत में पीपरपुर पुलिस ने 28 वर्षीय जीतलाल की गुमशुदगी का केस दर्ज किया. पीपरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक रामराज कुशवाहा ने बताया कि घटना संग्रामपुर थाना क्षेत्र की है, लेकिन वहां केस दर्ज न होने के कारण उन्हें मामला दर्ज करना पड़ा. घटना की जांच जारी है.