गोंडा: थाना कोतवाली नगर पुलिस ने हत्या के एक मामले का खुलासा करते हुए 24 घंटे के भीतर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आला-ए-कत्ल गड़ासा भी बरामद किया है.
क्या है मामला?
ग्राम दत्तनगर विशेन निवासी इंद्रभान सिंह उर्फ छोटू सिंह (25) बीते 11 मार्च 2025 से लापता था। 15 मार्च की शाम उसका शव खेत में मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस और फील्ड यूनिट ने जांच शुरू की। मृतक के पिता हीरा सिंह की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया.
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत और क्षेत्राधिकारी नगर आनंद कुमार राय के नेतृत्व में चार टीमों का गठन किया गया। तकनीकी और मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने 16 मार्च को महादेवा ओवरब्रिज के नीचे से तीन आरोपियों—मनोज कुमार कोरी, संजय कुमार कोरी और अक्षय कोरी—को गिरफ्तार कर लिया.
प्रेम-प्रसंग बना हत्या की वजह
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि मृतक इंद्रभान उनकी बहन से प्रेम करता था और शादी का दबाव बना रहा था। कई बार समझाने के बावजूद वह नहीं माना, जिससे नाराज होकर तीनों ने उसकी हत्या की योजना बनाई। 11 मार्च को उन्होंने इंद्रभान को शराब पिलाई और नशे की हालत में गड़ासे से उसका गला रेतकर शव खेत में छिपा दिया.
आरोपियों के खिलाफ धारा 103(1), 238 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हत्या में इस्तेमाल गड़ासा बरामद होने के बाद धारा 3(5) बीएनएस और 4/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी की गई है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.