इटावा: बलरई थाना क्षेत्र में 18 वर्षीय युवक नवीन कुमार के अचानक लापता होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है, नवीन, जो मैनपुरी जिले के नगला भूपाल गांव का रहने वाला है,अपनी बहन के घर जुगौरा गांव आया था. दोपहर बाद वह घर के लिए निकला, लेकिन देर रात तक नहीं पहुंचा, परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला.
नवीन की मां फूलन श्री ने बलरई थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस की टीमें आसपास के गांवों और जंगलों में नवीन की तलाश कर रही हैं, पुलिस नवीन के दोस्तों और रिश्तेदारों से भी पूछताछ कर रही है. नवीन के लापता होने से उसके परिवार में कोहराम मच गया है, उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार के अन्य सदस्य भी सदमे में हैं, ग्रामीणों में भी चिंता का माहौल है, वे नवीन के सकुशल मिलने की प्रार्थना कर रहे हैं.
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को नवीन के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत बलरई थाने को सूचित करें. पुलिस ने नवीन का हुलिया भी जारी किया है. वह 5 फुट 6 इंच लंबा, गेहुंआ रंग और काले बालों वाला है, उसने नीली जींस और सफेद शर्ट पहन रखी है.
यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है, लोग तरह-तरह की आशंकाएं जता रहे हैं. कुछ लोग इसे अपहरण का मामला बता रहे हैं, तो कुछ लोग इसे प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रहे हैं, पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है.