Uttar Pradesh: युवक का नमाज पढ़ने के दौरान बैग हुआ चोरी, ढाई लाख रुपये समेत मोबाइल ले उड़े चोर

Uttar Pradesh: गोटिया इलाके में नमाज अदा करने गए एक युवक का बैग अज्ञात चोर उड़ा ले गए. बैग में करीब ढाई लाख रुपए रखे हुए थे साथ ही मोबाइल फोन और जरूरी दस्तावेज थे। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार सैनिक कॉलोनी मंडी रोड नकटिया निवासी शहनवाज सिद्दीकी सीएमएम इन्फो सिस्टम लिमिटेड कंपनी में काम करते है. कंपनी की जिम्मेदारी के तहत वह ग्राहकों से पैसा एकत्र कर उसे बैंक में जमा करते हैं. शुक्रवार को भी वह करीब ढाई लाख रूपए लेकर कंपनी के ग्राहकों से रुपए एकत्र कर बैंक में जमा करने जा रहे थे.

Ads

इसी दौरान खुर्रम गोटिया की मस्जिद में नमाज का समय होने पर वह नमाज पढ़ने के लिए रुक गए नमाज से पहले बजु करने के लिए जैसे ही वह हाथ मुंह धोने लगे पीछे से कोई अज्ञात व्यक्ति उनके रुपए से भरा बैग चोरी करके फरार हो गया. बैग में रखें रुपए के अलावा उनका मोबाइल फोन और अन्य आवश्यक कागज भी थे काफी तलाश के बाद भी जब बैग नहीं मिला तो पीड़ित ने बारादरी थाने में शिकायत दर्ज कराई पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया और मस्जिद के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है.

Advertisements