उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक दर्दनाक मामला सामने आया है चाइनीज मांझे की चपेट में आकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा दोपहर बाद कोतवाली देहात अंतर्गत गोंडा-बहराइच मार्ग पर सेंट नार्बट स्कूल के पास हुआ. जिला अस्पताल से उसे नाजुक हालत में लखनऊ रेफर कर दिया गया.
चीनी मांझे की जानलेवा धार ने एक बार फिर एक युवक की जिंदगी खतरे में डाल दी. दोपहर कोतवाली देहात के नगरौर गांव निवासी 18 वर्षीय फरमान अपने दोस्त अली के साथ बहराइच आया था. दोनों दोस्त बहराइच-गोंडा मार्ग से लौट रहे थे, तभी सेंट नार्बट स्कूल के पास फरमान की गर्दन एक लटकते हुए चीनी मांझे में फंस गई. मांझे की धार इतनी तेज थी कि फरमान की गर्दन बुरी तरह कट गई. देखते ही देखते वह लहूलुहान हालत में बाइक से गिर पड़ा.
हादसा इतना अचानक हुआ कि सड़क पर चल रहे लोग भी सहम गए. तुरंत ही उसके साथी अली ने आसपास के लोगों की मदद से फरमान को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसकी हालत नाजुक बताकर लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. जिला अस्पताल के ईएमओ शहीद इस्लाम ने बताया कि चीनी मांझे से फरमान घायल हुआ है, हालत काफी गंभीर है. चाइनीज मांझा के चलते बहराइच में इससे पहले भी कई हाथ से हो चुके हैं इन सबके बावजूद कई दुकानों पर अभी भी चाइनीज मांझा बिक रहा है.