Uttar Pradesh: बहराइच में छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या, मचा कोहराम

Uttar Pradesh: बहराइच जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के पंचायत भवन में सो रहे बड़े भाई पर छोटे भाई ने राड से हमलाकर मौत के घाट उतार दिया. हत्यारे भाई को पुलिस ने हिरासत में ले लिया पिता के तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

Advertisement

मोतीपुर थाना क्षेत्र ग्राम लोधनलगदिहा में शाम लगभग 5 बजे राम प्रकाश पुत्र राम लखन गांव के पंचायत भवन में सो रहा था तभी अचानक नशे में धुत उसका छोटा भाई सोनू पहुंचा और लोहे की राड से प्रहार कर दिया. हमले में राम प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन फानन में परिजन उसे इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर लेकर आ रहे थे तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलने पर मोतीपुर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज बहराइच भेज दिया वही हत्यारे छोटे भाई को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पिता के तहरीर पर मोतीपुर थाने में मुकदमा पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है.

परिजनों ने बताया कि बड़ा भाई रामप्रकाश उसका मोबाइल उससे छीन लिया था उसको अशंका थी कि मोबाइल उसके पास है. इसी बात को लेकर सोनू नाराज था और नशे की हालत में पंचायत भवन में सोते समय राड से बड़े भाई पर प्रहार कर दिया जिस कारण उसकी मौत हो गई.

Advertisements