Left Banner
Right Banner

उत्तर प्रदेश: ओबरा में युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, 3 बदमाश दबोचे गए!

सोनभद्र: सोनभद्र के ओबरा थाना क्षेत्र स्थित परियोजना अस्पताल के पास बीती रात तब अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। इस सनसनीखेज वारदात में धारदार हथियार और हॉकी-पंच का इस्तेमाल किया गया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हमले में घायल युवक को इलाज के दौरान 10 टांके लगाने पड़े हैं. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है.

ओबरा निवासी पीड़ित मोनू ने बताया कि वह अपने काम के सिलसिले में जा रहा था और परियोजना हॉस्पिटल के पास एक चाय की दुकान पर कुछ देर बैठा था. तभी एक वाहन में सवार होकर 8 से 9 लड़के आए और आते ही उस पर धारदार चाकू, हॉकी और पंच से हमला कर दिया.

घायल मोनू ने बताया कि हमलावरों ने उसे बेरहमी से पीटा, जिसके चलते उसके शरीर में कई जगह गंभीर चोटें आई हैं और सिर पर धारदार वस्तु से किए गए वार के कारण 10 टांके लगे हैं। मारपीट की इस घटना के दौरान आस-पास के लोग घंटों मूकदर्शक बने रहे। कुछ देर बाद लोगों ने बीच-बचाव किया, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.

स्थानीय लोगों की सहायता से मोनू को पहले परियोजना अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे सीएचसी चोपन रेफर कर दिया गया.

पीड़ित मोनू ने पुलिस को यह भी बताया कि वह आधे से ज्यादा हमलावरों को पहचानता है. चौंकाने वाली बात यह है कि करीब डेढ़ साल पहले भी उस पर हमला कर बुरी तरह घायल किया गया था और उसे मौके पर फेंक कर यह धमकी दी गई थी कि अगर वह थाने गया तो उसे फिर से मार दिया जाएगा. इस घटना के बाद परिजनों ने ओबरा पुलिस से शिकायत दर्ज कराई.

घटना की गंभीरता को देखते हुए ओबरा पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इस प्रकरण के संबंध में थाना ओबरा पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

पुलिस ने आश्वस्त किया है कि मौके पर कानून एवं शांति व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है और शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आगे की विधिक कार्यवाही जारी है.

Advertisements
Advertisement