Vayam Bharat

Uttar Pradesh: बदायूं एसएसपी ऑफिस पर युवक का आत्महत्या का प्रयास ,युवक की हालत गंभीर

Uttar Pradesh: बदायूं जिले में एसएसपी ऑफ़िस गेट पर युवक नें आत्मदाह करने क़ा प्रयास जिससे वह बुरी तरह झुलस गया. पुलिस फोर्स नें तुरंत उसकी आग क़ो बुझाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ उसकी हालत गंभीर होने पर उसे बरेली रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है. ई रिक्शा लूट के मामले में कार्यवाही न होने से परेशान था युवक नें सीओ सिटी पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं.

Advertisement

बदायूं जिले के नई सराय मोहल्ले क़ा रहने वाला गुलफाम आज पुलिस ऑफ़िस पहुँचा और खुद क़ो उसने आग के हवाले कर दिया. उसका आरोप है की कोतवाली पुलिस द्वारा उसके मामले में कार्यवाही नही की गयी जिसकी आहत होकर उसने यह कदम उठाया बताया जा रहा है. गुलफाम क़ा 30 दिसंबर क़ो कुछ लोगों से विवाद हुआ था. जिसमें उसका इ रिक्शा और नगदी मोबाईल छीन लिया गया था जिसमें पुलिस नें कोई कार्यवाही नही की जिससे परेशान होकर उसने आज पुलिस ऑफिस के सामने आत्मदाह की कोशिश की.

वहीं मामले में एसएसपी ने डॉ ब्रजेश कुमार सिंह ने जानकारी देते बताया की गुलफाम क़ा अपनें ससुराल के लोगों से पिछ्ले दो वर्ष से विवाद चल रहा था. जिसके मुकदमे कोतवाली सदर और मूजरिया सिविल लाइन में दर्ज हैं. 30 दिसंबर क़ो उसकी सलहज ने मुकदमा दर्ज कराया उसी मुकदमे के तनाव में उसने आत्मदाह क़ा प्रयास किया उसकी हालत देखते हुए उसे बरेली रेफर किया गया मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है.

वाईट – एसएसपी बदायूं ब्रजेश कुमार सिंह

Advertisements