Uttar Pradesh: युवक ने गंगा नहर में लगाई छलांग, पुलिस और NDRF की तलाश जारी; मानसिक तनाव बताया जा रहा कारण

इटावा: भोगनीपुर गंग नहर पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब टकपुरा गांव के 22 वर्षीय अमन, पुत्र राजकुमार, ने दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर बने पुल से नहर में छलांग लगा दी. यह घटना शनिवार सुबह करीब 9:45 बजे की है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अमन नहर की तेज धार में देखते ही देखते ओझल हो गया. इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद नहर किनारे भारी भीड़ जमा हो गई और लोगों में सनसनी फैल गई.

अमन रोज की तरह ही नहर किनारे टहलने गया था. पुल पर पहुंचने के बाद उसने अचानक रेलिंग पर चढ़कर छलांग लगा दी. सड़क किनारे मक्का सुखा रहे कुछ किसानों की नजर उस पर पड़ी. उन्होंने तुरंत शोर मचाया और बिना देर किए परिजनों और 112 पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही अमन के परिजन, गांव वाले और पीआरवी (पुलिस रिस्पांस व्हीकल) की टीम तत्काल मौके पर पहुंची. कुछ ही देर में क्षेत्राधिकारी आयुषी सिंह और थाना प्रभारी रामसहाय सिंह भी अपनी टीम, फायर ब्रिगेड और गोताखोरों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए.

अमन की तलाश के लिए तुरंत ही बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया. गोताखोरों ने नहर में कई घंटों तक खोजबीन की, लेकिन शाम तक अमन का कोई सुराग नहीं मिल पाया. लगातार प्रयासों के बाद भी जब युवक का पता नहीं चला, तो अब राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीम को भी बुलाया गया है ताकि अमन की तलाश में और तेजी लाई जा सके.

अमन के बड़े भाई शिवम ने बताया कि अमन की शादी जनवरी 2025 में फर्रुखाबाद निवासी कीर्ति से हुई थी. शिवम के अनुसार, शादी के बाद से ही अमन मानसिक तनाव में रहने लगा था. उन्होंने यह भी बताया कि अमन हर रोज़ नहर किनारे टहलने और शौच के लिए जाता था और आमतौर पर तीन से चार घंटे बाद लौट आता था, लेकिन शनिवार को वह लौटकर नहीं आया. जैसे ही अमन के नहर में कूदने की खबर गांव में पहुंची, पूरे घर में कोहराम मच गया.

अमन की मां मधु देवी और पत्नी कीर्ति सदमे में बेसुध हो गईं. छोटी बहन प्रियंका अपने भाई का नाम पुकारते हुए बार-बार बेहोश हो रही थी. पूरे गांव में मातम का माहौल है और ग्रामीण घर पहुंचकर शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. शाम को खबर लिखे जाने तक पुलिस और NDRF की टीम द्वारा अमन की खोजबीन लगातार जारी थी.

Advertisements