चंदौली: उत्तर प्रदेश और बिहार की सीमा पर स्थित चंदौली में फायरिंग की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने रविवार को दिनदहाड़े दो युवकों पर गोलियां बरसाईं, जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना के बाद बदमाश असलहा लहराते हुए मौके से फरार हो गए। घायल युवकों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तारकेश्वर पासवान (28) को मृत घोषित कर दिया। घायल कृष्णा पासवान (18) का इलाज जारी है.
पुलिस के अनुसार, मृतक तारकेश्वर पासवान सैयदराजा थाना क्षेत्र के भतीजा गांव का निवासी था, जबकि घायल कृष्णा पासवान सादर कोतवाली क्षेत्र के झांसी गांव से है। शुरुआती जांच में इस घटना के पीछे पुरानी रंजिश की आशंका जताई जा रही है.
चिकित्सकों ने बताया कि मृतक के सिर और पेट में गोली लगी थी, जबकि घायल के हाथ और पैर में गोलियां लगी हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस और अस्पताल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है.
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द ही दोषियों को पकड़ने का दावा कर रही है। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है, और परिजनों के साथ बड़ी संख्या में लोग न्याय की मांग कर रहे हैं.