Uttar Pradesh: भुगतान को लेकर मैनेजर से मारपीट का मामला सामने आया है,पूरी घटना रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई मारपीट की घटना 24 मई की शाम साढ़े छह बजे की बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक देवरनिया क्षेत्र स्थित सतरंग रेस्टोरेंट में मारपीट का मामला सामने आया है. रेस्टोरेंट के मैनेजर मोहम्मद इस्लाम ने बताया कि बहेड़ी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शाहगढ़ से कार में आए चार युवकों ने पहले वाटर पार्क में नहाया इसके बाद रेस्टोरेंट में खाना खाया बिल मांगने पर युवकों ने गाली गलौज शुरू कर दी मैनेजर के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया.
इस घटना में मैनेजर को चोटें आई हैं पूरी घटना रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पीड़ित ने देवरनिया पुलिस को शिकायती पत्र सौंप दिया है ।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार शर्मा ने बताया सीसीटीवी फुटेज मिल गई और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा.