उत्तराखंड: अल्मोड़ा पुलिस ने 966 ग्राम अवैध चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, थाना लमगड़ा के थानाध्यक्ष राहुल राठी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह बड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने तस्कर हीरा बल्लभ मेलकानी (48 वर्ष) को धौलकड़िया तिराहा मोरनौला के पास गिरफ्तार किया, जहां से 966 ग्राम चरस बरामद की गई.
Advertisement
पुलिस के अनुसार, जब्त की गई चरस की कीमत ₹1,93,200 आंकी गई है. आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट (नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट) के तहत FIR दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. पुलिस द्वारा यह कार्रवाई अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई है.
अल्मोड़ा पुलिस की यह कार्रवाई जिले में मादक पदार्थों के तस्करी को रोकने के लिए महत्वपूर्ण कदम है.
Advertisements