उत्तराखंड : बुधवार देर रात सोमेश्वर बाजार स्थित कोसी पुल के समीप एक बंद होटल में गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई. धमाका इतना तेज था कि आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. देखते ही देखते आग बगल की दो दुकानों में भी फैल गई.
अग्निकांड में होटल की दीवारें, खिड़कियां और दरवाजे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं. होटल में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. होटल के मालिक अजय सिंह उर्फ अज्जू हैं. वहीं, आग से व्यापारी आरिफ, पवन सागर और नजाकत अली की दुकानों में रखा सामान भी पूरी तरह खाक हो गया. साथ ही, दो मोटरसाइकिलें भी आग में जलकर राख हो गईं. जिससे व्यापारियों को लाखों का नुकसान हुआ है.
घटना रात करीब 9 बजे के आसपास हुई, जब सभी दुकानदार अपनी दुकानों को बंद कर घर चले गए थे. आसपास के लोगों ने जोरदार धमाके के बाद होटल में आग लगी हुई देखी. पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर रात करीब 10 बजे आग पर काबू पा लिया. इस घटना में व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है, और क्षेत्र में भी भय का माहौल बना हुआ है.