उत्तराखंड: नदियों में उफान, सड़कों पर सैलाब…आफत की बारिश के कारण बागेश्वर में सभी स्कूल बंद

उत्तराखंड के बागेश्वर में बारिश आफत बनकर बरस रही है. कपकोट में 100 MM से ज्यादा बारिश हो गई है, नदियां उफान पर हैं, एक दर्जन से ज्यादा सड़कें मलबा आने से बंद हैं, सड़कों पर सैलाब जैसा मंजर है. इसी को देखते हुए आज यानी 4 जुलाई को सभी स्कूल बंद रहेंगे.

लगातार हो रही बारिश के चलते जिलाधिकारी ने आज यानी 4 जुलाई को जनपद में आंगनवाड़ी केंद्रों सहित 1 से 12 तक के सभी स्कूलों बंद रहे. मौसम विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों तक बागेश्वर जनपद में भारी से भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है.

बागेश्वर जनपद में तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है. सबसे ज्यादा कपकोट क्ष्रेत्र में हुई है, बागेश्वर के कपकोट में 100 mm से ज्यादा बारिश दर्ज हुई है जिससे नदी नाले उफान पर आ गए हैं . साथ ही कई सड़कों में मलबा व लैंडस्लाइड होने से नुकसान हुआ है.

बागेश्वर जिला मुख्यालय स्थित मंडलसेरा में सड़कों पर सैलाब सा मंजर बन गया है, जिसमें गाड़ियां नहीं चल पा रही हैं. आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि जनपद में आज बारिश से आए मलबे व लैंडस्लाइड से एक दर्जन ग्रामीण मोटरमार्ग बंद हैं, जिन्हें खोलने का प्रयास किया जा रहा है.

मौसम विभाग के मुताबिक, 7 जुलाई तक बागेश्वर में आसमान में बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. इसके बाद भी यहां बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. हालांकि, बारिश की तीव्रता कम हो जाएगी. तापमान की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 17 से 19 से बीच रहेगा. वहीं अधिकतम तापमान 25 से 27 के बीच रहेगा.

Advertisements
Advertisement