Vayam Bharat

उत्तराखंड: परचून की दुकान में अवैध शराब बेचते पकड़ा गया दुकानदार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तराखंड: निकाय चुनावों के मद्देनज़र, अल्मोड़ा पुलिस द्वारा अपराध और अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में सख्त चेकिंग अभियान चलाने और नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

Advertisement

अल्मोड़ा पुलिस ने चेकिंग के दौरान देघाट बाजार की एक परचून की दुकान पर अवैध रूप से शराब बेचते हुए दुकानदार को गिरफ्तार किया. दुकान से विभिन्न ब्रांड की अवैध शराब जब्त की गई, जिनमें मैकडॉवेल्स व्हिस्की के 4 पव्वे और 1 बोतल, रॉयल स्टेग व्हिस्की के 4 पव्वे और 1 बोतल, ब्लेंडर्स प्राइड के 2 बोतलें, मैकडॉवेल्स रम और बकार्डी रम की खुली बोतलें शामिल हैं.

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम संजय जोशी, पुत्र महेश चन्द्र जोशी, निवासी ग्राम बरणाल भरसौली, देघाट, जिला अल्मोड़ा है. अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, पुलिस की यह कार्रवाई जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने का प्रयास है.

Advertisements