उत्तराखंड: पहाड़ी रास्तों पर गाड़ी चलाने के लिए ढीली करनी होगी जेब, कितना बढ़ेगा बोझ?

उत्तराखंड के पहाड़ी रास्तों पर गाड़ी चलाना अब महंगा हो गया है. रोड मेंटिनेंस के नाम पर वन विभाग ने जंगल और पहाड़ के रास्तों पर आने वालों वाहनों के लिए नई रेट लिस्ट जारी कर दी है. इसमें सभी तरह के वाहनों के लिए पूर्व निर्धारित फीस में 38 फीसदी का इजाफा किया गया है. इस संबंध में वन विभाग ने अधिसूचना जारी करते हुए एक जून से वसूली भी शुरू कर दी है. इस व्यवस्था के तहत कार चालकों को कम से 70 रुपये का भुगतान करना होगा.

Advertisement1

बता दें कि उत्तराखंड में पहाड़ी व जंगल के रास्तों का रखरखाव व मरम्मत कार्य खुद वन विभाग ही करता है. इसके एवज में विभाग इन सड़कों पर आने वाले वाहनों से एक निर्धारित शुल्क वसूल करता है. विभाग हर साल इस शुल्क को रिवाइज करता है. इसी क्रम में वन विभाग ने नई रिवाइज लिस्ट जारी किया है. इसमें इन सभी सड़कों के संधारण शुल्क में 38 फीसदी तक की बढोत्तरी की गई है. इस बढोत्तरी का ज्यादा असर लालढांग-चिलरखाल समेत कई अन्य सड़कों पर पड़ेगा

Advertisements
Advertisement