Vayam Bharat

उत्तरकाशी: मस्जिद के विरोध में निकली रैली में हंगामा, पत्थरबाजी के बाद पुलिस का लाठीचार्ज

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भूमि खाते धारकों के जमीन पर बनी मस्जिद को हटाए जाने को लेकर गुरुवार को हिंदूवादी संगठनों की तरफ से जनाक्रोश रैली निकाली जा रही थी. इस दौरान भीड़ संगठन की रैली पर पत्थरबाजी कर दी. जिससे तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. मौके पर मौजूद पुलिस को स्थिति कंट्रोल करने के लिए लाठिया भी भांजनी पड़ी. जिससे प्रदर्शनकारियों सहित कई पुलिस कर्मी भी चोटिल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना में रैली की अगुवाई कर रहे दर्शनभारती और केशव गिरी के भी चोटिल होने की सूचना है.

Advertisement

वहीं, घटना से गुस्साए लोगों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है. विरोध में भीड़ कलेक्ट्रेट पहुंच गई है और प्रदर्शन कर रही है. जिला प्रशासन की ओर से 21 अक्टूबर को उत्तरकाशी में मस्जिद को लेकर रिपोर्ट जारी की गई थी. जिससे मस्जिद को लेकर भ्रम की स्थिति पर विराम लगने की उम्मीद थी. उपजिलाधिकारी मुकेश रमोला ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि जिस भूमि पर मस्जिद बनी है, वह भूमि खाते धारकों के नाम पर दर्ज है.

वहीं, उत्तर प्रदेश सरकार के मुस्लिम वक्फ विभाग, लखनऊ की ओर से प्रकाशित सरकारी गजट में 20 मई 1987 में यह मस्जिद उल्लेखित है. जिसमें सुन्नी वक्फ की ओर से मस्जिद का खसरा, रक्वा, नाली और धार्मिक उद्देश्य के रूप में अंकित है. इसके अलावा इस भूमि का दाखिला 2004 में हुआ. 2005 को पारित तहसीलदार के एक आदेश में यह उल्लेखित किया गया कि संबंधित भूमि पर मस्जिद बनी हई है.

इसी लेकर उत्तरकाशी में मस्जिद हटाने को लेकर जनाक्रोश रैली निकाली जा रही थी. हालांकि रैली को रोकने के लिए पुलिस की ओर से बैरियर लगाए गए हैं, लेकिन लोगों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच नारेबाजी करते हुए जनाक्रोश रैली बैरिकेड के पास पहुंच गई. जहां उनकी पुलिस से तीखी झड़प हुई. इस दौरान भीड़ ने पथराव कर दिया तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ दिया.

Advertisements