मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (MPPCGL) ने असिस्टेंट इंजीनियर (जनरलिस्ट) पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 अक्टूबर से शुरू कर दी गई है. इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट mppgcl.mp.gov.in पर जाकर 20 नंवबर 2024 तक रात 12 बजे से पहले तक आवेदन कर सकते हैं. कुल 44 पदों पर भर्तियों के आवेदन मांगे गए हैं.
कुल पदों में सहायक अभियंता मैकेनिकल के 13, सहायक अभियंता इलेक्ट्रिकल के 16 और सहायक अभियंता इलेक्ट्राॅनिक्स के कुल 14 पद शामिल हैं. आइए जानते हैं कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास क्य योग्यता होनी चाहिए और चयन कैसे किया जाएगा.
MPPGCL AE Recruitment 2024: सिर्फ ये अभ्यर्थी ही कर सकते हैं आवेदन
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित बिषय में बीटेक या बीई की डिग्री होनी चाहिए. आवेदक की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित कैटेगरी के कैंडिडेट्स को अधिकतम उम्र सीमा में नियमानुसार छूट भी दी गई है.
MPPGCL AE Recruitment 2024 Application: एप्लीकेशन फीस
सामान्य वर्ग के आवेदकों को 1200 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं मध्य प्रदेश के एससी, एसटी और ओबीसी श्रेणी के आवेदकों के लिए एप्लीकेशन फीस 600 रुपए निर्धारित की गई है.
MPPGCL AE Recruitment 2024 How to Apply: ऐसे करें आवेदन
MPPGCL की आधिकारिक वेबसाइट mppgcl.mp.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर दिए गए करियर टैब पर क्लिक करें.
यहां असिस्टेंट इंजीनियर के लिए अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
डिटेल दर्ज करें और डाक्यूमेंट्स अपलोड करें.
आवेदन फीस जमा करें और फाॅर्म को सबमिट करें.
MPPGCL Recruitment 2024: सिलेक्शन प्रोसेस
आवेदकों का चयन सीबीटी परीक्षा के जरिए तैयार की गई मेरिट के माध्यम से किया जाएगा. एग्जाम 100 नंबरों के प्रश्न पूछे जाएंगे. अभी परीक्षा की डेट नहीं घोषित की गई है. एग्जाम में सफल कैंडिडेट्स को डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. चयनित अभ्यर्थियों को 56100-177500 रुपए प्रति माह सैलरी मिलेगी.