वडोदरा कोटना तट पर अवैध रेत खनन की भनक खनन माफियाओं को लग गई है. खनन माफिया ऐसे व्यवहार कर रहे हैं जैसे उन्हें पुलिस का कोई डर ही नहीं है. बुधवार को कोटना तट पर अवैध रेत खनन की खबर को कवर करने गए एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार और कैमरामैन पर पट्टा धारकों की भीड़ ने जानलेवा हमला कर दिया.उन्हें इलाज के लिए गोत्री अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
पिछले कुछ समय से कोटना बीच पर माही नदी के किनारे अवैध रेत खनन की व्यापक शिकायतें मिल रही हैं. इसका खुलासा करने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार और कैमरामैन पहुंचे थे. जहां पट्टाधारकों के 20 से 25 लोगों की भीड़ ने दोनों को घेर लिया और हथियार लेकर टूट पड़े.
इतना ही नहीं उनके दोनों मोबाइल फोन छीन लिये और जान से मारने की धमकी दी. गंभीर रूप से घायल पत्रकार को इलाज के लिए गोत्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नंदेसरी पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर दोषियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले कोट तट पर अवैध खनन होने की सूचना पर खान एवं खनिज विभाग के उड़नदस्ते द्वारा छापेमारी की गयी थी. इस बीच 70 लाख की गाड़ियाँ और डोंगियाँ जब्त की गईं. हालांकि इस काम के कुछ दिन बाद फिर से खनन शुरू कर दिया गया.