शहर की एम एस यूनिवर्सिटी में आतंकवाद विरोधी रक्षा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. शहर की सुरक्षा के मद्देनजर इस मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया.
Advertisement
इस मॉक ड्रिल में फर्जी आतंकियों ने एमएस यूनिवर्सिटी की बीबीए फैकल्टी में घुसपैठ की. तीन आतंकियों ने तीन छात्रों को बंधक बना लिया. इस दौरान में फैकल्टी में अफरा-तफरी का माहौल दिखाया गया. ऐसी घटना पर कैसे चेतक कमांडो फोर्स के साथ सिटी एसओजी पुलिस मौके पर पहुंचकर इसे हैंडल करती है इसे भी प्रदर्शित किया गया. चेतक कमांडो फोर्स कैसे तीनों आतंकियों को मार गिराकर तीनों छात्रों को बचा सकता है इसका प्रदर्शन भी किया गया.
Ads
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
Advertisements