वडोदरा समेत पूरे गुजरात में भीषण गर्मी को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस-महानगर पालिका ने अहम फैसला लिया है. आज से आगामी आदेश तक दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक रोज शहर में ट्राफिक सिग्नल बंद रहेंगे. इसके साथ ही लोगों से फिर भी ट्रैफिक नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई है.
मोटर चालकों को दोपहर की गर्मी से बचाने के लिए दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे के बीच ट्रैफिक सिग्नल बंद रहेंगे. दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक ट्रैफिक सिग्नल बंद रखने का फैसला इसलिए लिया गया है ताकि भीषण गर्मी में वाहन चालकों को ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ा ना होना पड़े. ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम द्वारा लिए गए इस अहम फैसले से वाहन चालकों को गर्मी में आंशिक राहत मिलेगी.
वडोदरा शहर में यातायात पुलिस विभागने तीन और चार सड़कों सहित विभिन्न सर्किलों पर सिग्नल लगाए हैं. यातायात पुलिस द्वारा अक्सर नागरिकों को सिग्नल द्वारा बताए गए नियमों का सख्ती से पालन करने और उनका उल्लंघन न करने का निर्देश दिया जाता है. फिलहाल गर्मी शुरू हो गई है और भीषण गर्मी की दस्तक के साथ ही लोग परेशान होने लगे हैं.