सिमी संगठन से जुड़े संदिग्धों की सूची उनकी तस्वीरों के साथ जिला कलेक्टर कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर लगा दी गई है. मालूम हो कि पुलिस महकमा एक्शन में आ गया है. साथ ही इन फरार संदिग्धों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.
वडोदरा का जिला प्रशासन और पुलिस अमला लोकसभा आम चुनाव और वाघोडिया विधानसभा उपचुनाव के लिए कमर कस रही है. दूसरी तरफ आदर्श आचार संहिता लागू है. शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा लगातार सुरक्षा, चेकिंग-पैदल गश्त की जा रही है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इन तैयारियों के बीच यह जानकारी मिल रही है कि सिमी संगठन से जुड़े 12 वांछित संदिग्धों को लेकर एक अधिसूचना जारी की गई है. जिसके बाद वडोदरा शहर के सिमी संदिग्धों की सूची के तहत 12 लोगों के फोटो, नाम, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, शिक्षा, निवास और व्यवसाय सहित विवरण कलेक्टर कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दिए गए हैं.
इस सूची पर नजर डालें तो संदिग्धों की सूची में वकील से लेकर डॉक्टर और फैब्रिकेशन से जुड़े लोगों के नाम हैं. इस सूची में शहर के वाडी इलाके में रहने वाले अल्ताफ हुसैन पर भी वर्ष 2003 में अहमदाबाद के सैटेलाइट पुलिस स्टेशन में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था.