Vayam Bharat

वडोदरा: भाजपा प्रत्याशी का इंस्टाग्राम पर बना फेक अकाउंट, डॉ हेमांग जोशी ने लोगों से की अकाउंट रिपोर्ट करने की अपील

शहर भाजपा में उस समय हड़कंप मच गया जब किसी ने भाजपा प्रत्याशी का फर्जी अकाउंट बना दिया. किसी ने इंस्टाग्राम पर वडोदरा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार का फेक अकाउंट बना दिया. हालांकि, इससे पहले कि कोई इसका उपयोग कर सके, उम्मीदवार को नकली अकाउंट का पता चल गया. उम्मीदवार ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक फर्जी एकाउंट की जानकारी पहुंचा दी.

Advertisement

मिली जानकारी के मुताबिक, वडोदरा लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हेमांग जोशी का इंस्टाग्राम पर अकाउंट है. इस बीच डाॅ. हेमांग जोशी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक मैसेज भेजकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के फॉलोअर्स को बताया है कि इंस्टाग्राम पर मेरे नाम से एक फर्जी अकाउंट बनाया गया है. इसलिए अगर इस अकाउंट पर कोई भी मैसेज आए तो उसका जवाब न दें. साथ ही उस अकाउंट को यथासंभव रिपोर्ट करने का अनुरोध भी किया.

बता दें कि कुछ समय पहले वडोदरा बीजेपी के नाम से एक फर्जी अकाउंट बनाया गया था. साथ ही बीजेपी के कई पदाधिकारियों के नाम पर फर्जी अकाउंट बनाए गए हैं. लेकिन, फर्जी अकाउंट कौन बना रहा है? ये अभी तक कोई जांच पड़ताल नहीं हुई, और अभी फिर से वडोदरा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार डॉ. इंस्टाग्राम पर हेमांग जोशी का फर्जी अकाउंट बनाया गया.

Advertisements